DYSP ऑफिस से 500 मीटर दूरी पर चोरी। जाट महासभा उपाध्यक्ष जितेंद्र नटवाडिया के घर से चोरों ने कीमती सामान पर किया हाथ साफ।नीमकाथाना शाम 4 बजे डीवाईएसपी कार्यालय से 500 मीटर की दूरी पर स्थित जितेंद्र नटवाड़िया के मकान पर तीन चोरों ने दावा बोलकर वहां रखे रुपए एवं कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई |