खरगौन: मोहम्मदपुरा में खेत से रास्ता देने के विरोध में किसान की बेटी ने की आत्महत्या की कोशिश
खरगोन जिले के मोहम्मदपुरा में खेत में से रास्ता देने के विरोध में किसान की बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटनाक्रम गोगांवा तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर, राजस्व अधिकारी राहुल मुजाल्दे सहित पटवारी व पुलिस दल बल के सामने हुआ। यह घटनाक्रम बुधवार का है। इसका वीडियो गुरुवार 4 बजे में सामने आया है।