मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन जलदाय विभाग कार्यालय में 7 फीट लंबा जहरीला रेड स्नेक आया, मची अफरा-तफरी
मारवाड़ जंक्शन जलदाय विभाग कार्यालय में 7 फीट लंबा जहरीला रेड स्नेक आने से अफरा तफरी मच गई ,सहायक अभियंता की सूचना से सर्प रेस्क्यू टीम के मांजीद खान मौके पर पहुंचे एवं 1 घंटे मस्कत के बाद जहरीले रेड स्नेक का रेस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया ,तब जाकर कार्मिकों ने राहत की सांस ली ।