शाहकुंड: शाहकुंड मुख बाजार में सोमवार को भी लगा जाम, रोजाना रहती है जाम की समस्या
शाहकुंड मुख बाजार सोमवार के दिन रहा भीषण जाम के कारण लोगों होती है परेशानी जाम को छुड़ाने में नहीं रहती है प्रशासन शाहकुंड मुख बाजार में दोनों साइड लोगों ने दुकान खोलकर अतिक्रमण कर रोड को जाम की समस्या होते हुए भी लोग होते हैं परेशानी का सामना करना पड़ता है