अनूपपुर: दुर्गा विसर्जन कुंड के बाहर मूर्तियों का अवशेष, नगर पालिका मौन
जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बने दुर्गा विसर्जन कुंड के बाहर मूर्तियों का अवशेष पड़ा हुआ है। त्योहार बीत जाने के कई दिन बाद भी नगर पालिका द्वारा इसकी सफाई नहीं कराई गई है,तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कुंड के बाहर गंदगी और मूर्तियों के अवशेष जमा हैं, जिससे आसपास का माहौल दूषित हो रहा है।