बुढ़ार: प्रयागराज से चोरी का आरोपी गिरफ्तार, अमलाई में पोकलेन मशीन का पार्ट चुराने का आरोप
Burhar, Shahdol | Nov 23, 2025 अमलाई पुलिस द्वारा पोकलेन मशीन का पार्ट चोरी करने वाले आरोपी को प्रयागराज (उप्र) से गिरफ्तार कर चोरी गया कीमती पार्ट बरामद किया है। संजीत पाण्डेय द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि पोकलेन मशीन में लगा लगभग 3 लाख 20 हजार मूल्य का मदरबोर्ड कम्पनी के ऑपरेटर संतोष कुमार मौर्य उर्फ साहिल निवासी प्रयागराज द्वारा कार्यस्थल से निकालकर चोरी कर लिया गया है। जिसमें आरोपी