बलरामपुर सदर के भाजपा विधायक व पूर्व होमगार्ड राज्य मंत्री पल्टू राम गोंडा दौरे पर पहुंचे। रविवार 12 बजे उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। केजीएमयू धर्मांतरण प्रकरण पर उन्होंने लव जिहाद को देश के लिए घातक बताया और सख्त कार्रवाई की बात कही। सपा के पीडीए पर तंज कसते हुए इसे 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी' बताया।