पीपलदा: खातोली पुलिस ने थाना क्षेत्र में हंगामा कर उत्पात मचाने पर एक शख्स को शांतिभंग के आरोप में किया गिरफ्तार
Pipalda, Kota | May 12, 2025 जिले की खातोली पुलिस ने थाना इलाके में हंगामा कर उत्पात मचाने पर एक शख्स को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कार्यालय से सोमवार शाम 6 बजे जारी प्रेस नोट में बताया कि थाना इलाके में हंगामा करने पर हरिमोहन पुत्र शंकरलाल गुजर निवासी बिरौदा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे के खिलाफ 126,170,बीएनएस में कार्यवाही की है। पुलिस ने उसे कोर्