सिंगोली: सिंगोली में पागल गाय बनी परेशानी, सड़क पर खेलता बच्चा बाल-बाल बचा, बच्चों और बुजुर्गों में भय
सिंगोली कस्बे इन दिनों एक पागल गाय लोगों की परेशानी कारण बनी हुई है। गत दिवस सड़क पर खेलता बच्चा उसके पिता की सतर्कता के चलते बाल बाल बच गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था, बताया जाता है मानसिक रूप से विचलित एक गाय सड़क पर चलते लोगों को मारने और छोटे बच्चों पर हमला करने का प्रयास कर रही है।