मिर्ज़ापुर: नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने फतहा गंगा घाट और गंगा दर्शन पार्क की सफाई की, झाड़ू लगाकर कूड़ा भी उठाया
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने फतहा गंगा घाट और गंगा दर्शन पार्क का झाड़ू लगाकर सफाई किया। एकत्रित कूड़े को अपने हाथों से उठाकर बोरे में भरवाकर फेंकवाया। लोगों से पार्क को और घाट को स्वच्छ रखने की अपील किया। नशेड़ियों द्वारा पार्क में फैलाए गए गंदगी को भी उन्होंने साफ किया। उनसे अपील किया कि यह पार्क आपका है इसे स्वच्छ रखें।