आगरा: ताज सुरक्षा पुलिस की ईमानदारी ने ताज की तरह चमक बिखेरी, न सिर्फ फोन लौटाया, बल्कि दिल भी जीत लिया
Agra, Agra | Oct 21, 2025 आगरा से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने अपनी ईमानदारी और तत्परता का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने सबका दिल जीत लिया। दरअसल, बलरामपुर से आए एक पर्यटक का करीब ₹20,000 कीमत का मोबाइल फोन ताजमहल परिसर में कहीं छूट गया था। पर्यटक ने ताज भ्रमण के बाद जब पार्किंग में फोन गायब पाया, तो उनके होश उड़ गए।