मुज़फ्फरनगर: सामाजिक सौहार्द की अनूठी झलक, RSS के पथ संचलन पर मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल, दी एकता की मिसाल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में रविवार को एक भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान हिंदुस्तानी पसमांदा मंच से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की।मोहम्मद रिजवान अंसारी ने बताया कि यह आयोजन गंगा-जमुनी तहजीब और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। और आज यह भाईचारे की मिसाल बन गया है।