झालरापाटन: झालरापाटन मंडी में नई सोयाबीन की आवक, दोबडी गांव का किसान लेकर पहुंचा, 4411 रुपये प्रति क्विंटल में बिकी
झालरापाटन की महाराजा हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी में सोमवार को इस सीजन की पहली सोयाबीन की आवक हुई। दोबड़ी गांव के किसान राजाराम दोपहर 3:00 बजे अपनी नई फसल बेचने के लिए मंडी लेकर पहुंचे। व्यापारियों ने परंपरागत रूप से किसान का तिलक कर मुंह मीठा कराया और माल्यार्पण किया। नीलामी में फर्म शंकर लाल राजेंद्र कुमार गुर्जर ने 4411 रुपए किंवटल के हिसाब से सोयाबीन खरीदी।