शिवसागर: उल्हो पंचायत के मुखिया मनोज पासवान ने हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर उल्हो का किया निरीक्षण
शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के उल्हो पंचायत मुखिया मनोज पासवन ने बुधवार की सुबह 11बजे के करीब पंचायत मे बने हेल्थ एंड वेलन्स सेंटर उल्हो का निरक्षण किया है।निरक्षण को लेकर जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए मुखिया मनोज पासवान ने कहा की हेल्थ एंड वेलन्स सेंटर के निरक्षण मे सभी कार्य सही पाया गया है। जहाँ सभी कार्य सही ढंग से चल रहे थे।