शिवसागर: शिवसागर थाने के शिवसागर मुख्य बाजार में चोरी की घटना, एक किराना दुकान को बनाया निशाना
शिवसागर थाना क्षेत्र के शिवसागर मुख्य बाजार मे चोरी ने एक फिर एक दुकान मे चोरी की है। मिली जानकारी के अनुसार चोरो ने रविवार -सोमवार की रात करीब 2 बजे के करीब दुकान मे लगे कराकट के ऊपरी सतह को काटकर दुकान मे चोरी के घटना को अंजाम दिया है।जिसमे दुकानदार को लाखों के क्षति का अनुमान है।