शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के कोनकी और सिकरोर पंचायत सहित अन्य दो पंचायतों में लगाया गया राजस्व शिविर
शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के कोनकी और सिकरोर पंचायत सहित अन्य दो पंचायतो मे सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व शिविर लगाए गए है।राजस्व शिविर को लेकर जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार ने बताया की शिवसागर अंचल के सभी 15 पंचायतो मे राजस्व शिविर लगाए जा चुके है।