जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन द्वारा तेतरी-सोंहास मार्ग का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान रोड पर आवश्यकतानुसार रम्बल स्टीकर लगाने का निर्देश दिया तथा रोड पर जहां पर सफेद पट्टी नही दिख रही है, सफाई कराकर उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा गुदराही गांव-मोड़ पर जहां बाईपस एनएच-28 पर निकल रहा है रेाड पर झाड़ियां बढ़ गई है उसे साफ कराने का निर्देश दिया।