झिरन्या: झिरन्या में बाल श्रम के मुद्दे पर आदिवासी छात्र संगठन ने दिया आवेदन
आज दिन शुक्रवार को आदिवासी छात्र संगठन एवं सामाजिक संगठन तह. झिरन्या ने थाना प्रभारी महोदय नाथू सिंह रंधा, थाना झिरन्या (चैनपुर) को एक आवेदन पत्र लिखा है।आवेदन में कहा गया है। की 6 से 14 वर्ष के बच्चों को वाहनों में बैठकर बाहर ले जाकर बाल श्रमिकों से श्रम करवाया जा रहा है ।जो की बाल कानून व नियमों के विरुद्ध है।