पिछोर: माताटीला डैम के पास तालबेट निवासी फरियादी को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर
तालबेट निवासी फरियादी ने आज शनिवार को दोपहर 3:00 बजे बताया है कि जब तालबेट से पिछोर मायापुर की ओर आ रहे थे तभी माताटीला डैम के पास पिछोर से जा रही चार पहिया वाहन ने तेजी व लाफरवाही से मेरी मोटरसाइकिल में मारी टक्कर। जिससे मैं गिर गया और मुझे शरीर में कई जगह चोटे आई। फरियादी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिछोर में रिपोर्ट दर्ज कराई।