सिहोरा: सिहोरा को जिला बनाने के लिए जमीन में गाड़कर शरीर, लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने किया आह्वान
सिहोरा जिला के लिए आंदोलित लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने भूमि समाधि सत्याग्रह आंदोलन करने की घोषणा की है।समिति ने मंगलवार को इस आंदोलन का पोस्टर जारी करते हुए सिहोरा वासियों से आंदोलन के लिए तैयार होने का आह्वान किया है।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के विकास दुबे,कृष्णकुमार कुररिया,अनिल जैन,सुशील जैन, ने बताया की जमीन के अंदर पूरा धड़ रहेगा।