पन्ना: पन्ना में करोड़ों की सड़क में 'मिट्टी घोटाला'! पीएम सड़क की गुणवत्ता पर उठे सवाल, जांच टीम गठित
Panna, Panna | Nov 29, 2025 पन्ना जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही 3 करोड़ रुपये की सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह सड़क गहरा पंचायत से इमलोनिया ग्राम तक बनाई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि सड़क की पिचिंग में मानक गिट्टी की जगह मिट्टी का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।