विदिशा नगर: दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा पर पडो की लड़ाई का आयोजन, दोपहर 1 बजे लोगों ने अपने पड़े को सजाया
विदिशा के मुखर्जी नगर रोड पर गुठान के पास पड़ो की लड़ाई का आयोजन बुधवार को किया जा रहा है उससे पहले दोपहर 1 बजे पडो के मालिक उसे अपने तरीके से सजाने में लगे हैं पडो की लड़ाई देखने के लिए विदिशा नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं।