गोंडा: मंडलीय देखरेख संस्थान बाल गृह में SP विनीत जायसवाल ने पत्नी के साथ पहुंचकर बच्चों के साथ मनाई दिवाली, बांटे उपहार
Gonda, Gonda | Oct 21, 2025 मंडलीय देख-रेख संस्थान बाल गृह में 20 अक्टूबर की शाम एसपी विनीत जायसवाल ने अपनी पत्नी डॉ तन्वी जयसवाल और नगर कोतवाल के साथ पहुंच कर बच्चों के साथ दीपावली मनाई है, पटाखे फोड़े हैं और फल मिठाई और उपहार वितरित किए हैं, मंगलवार सुबह 8:00 बजे एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मेरे निर्देश पर जिले के सभी CO और SHO ने गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाई है।