भानपुरा: महाराजा यशवंत राव होल्कर की 214वीं पुण्यतिथि पर गरिमामय आयोजन संपन्न
भानपुरा को एक समय अपनी राजधानी का गौरव दिलाने वाले, स्वतंत्रता प्रेमी नरेश श्री मंत यशवंत राव होल्कर प्रथम की 214 वीं पुण्य तिथि पर गरिमा मय आयोजन का शुभारम्भ  ध्वज उत्तोलन एवं शिवार्चन से शुरू हुआ. स्वागत भाषण राम भाऊ लांडे ने दिया आयोजन समिति ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न, पुष्प माला अंग वस्त्र भेंट कर किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक ने की।