बालाघाट: जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के पास कचरे का अंबार, स्वच्छ भारत मिशन पर सवाल, नपा प्रबंधन लापरवाह
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर से सटी पानी टंकी के परिसर में कचरा और गंदगी का ढेर लगा हुआ है। नगर पालिका द्वारा यहां अस्थायी कचरा घर बनाए जाने से पॉलीथीन व कचरे का अंबार जमा है, जहां आवारा मवेशी और श्वान लगातार घूमते रहते हैं। गंदगी के कारण ट्रामा सेंटर में भर्ती प्रसूता महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर विपरीत असर की आशंका बनी हुई है।