अरथूना: सुजाजी का गढ़ा गांव में लबाना समाज द्वारा गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का आयोजन
सुजाजी का गढ़ा गांव में लबाना समाज द्वारा गोवर्धन पूजन के अवसर पर बुधवार को विशेष पुजा अर्चना कि गई। शाम 4 बजे मिली जानकारी जो समाज के हीराचंद नायक के सानिध्य में पूजा व साधना की गई। विशेष प्रकार की घास का तोरण बाधा गया । इस अवसर पर लबाना समाज के अतिरिक्त सर्वसमाज के लोगों ने हिस्सा लिया और एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार का आनंद लिया। और पशुओं की पुजा की गई।