हमीरपुर: सड़कों के नाम पर चुनाव टाले जाएंगे, जश्न में उड़ाए जाएंगे करोड़ों रुपए: राजेंद्र राणा, भाजपा प्रवक्ता
हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अपने ही बयानों में उलझकर परस्पर विरोधाभासी स्थिति पैदा कर रहे हैं। राणा ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ पंचायती राज चुनाव न कराने की वजह प्रदेश में टूटी सड़कों को बता रहे हैं।