अथमलगोला थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में उपयोग की जा रही दो मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई हैं। इस संबंध में गुरुवार शाम 5 बजे पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।