स्लीमनाबाद: ग्राम पंचायत धरवारा के बाहरी दीवाले में चल रहे सप्ताह व्यापी ज्ञान यज्ञ का हवन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ समापन
कथा व्यास नीलम मिश्रा ने सातवें दिवस श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र की कथा का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता संसार को यह संदेश देती है कि राजा हो या रंक सच्चे मित्र के बीच कोई भेदभाव नहीं होता उन्होंने कहा कि मित्रता में छल-कपट की भावना नहीं होनी चाहिए क्योंकि सच्ची मित्रता वही है जो प्रेम विश्वास और त्याग पर आधारित हो।