नौगढ़: झुमरिया व मरवटिया में एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने वनवासियों के साथ मनाई दीपावली, बच्चों में बांटी मोमबत्तियां
नौगढ़ उपजिलाधिकारी विकास मित्तल और सीओ नामेन्द्र कुमार रावत ने आज सोमवार शाम 05 बजे झुमरिया व मरवटिया गांवों के लगभग 200 वनवासियों के साथ दीपावली मनाई। इस दौरान थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बच्चों के साथ मोमबत्ती और फुलझड़ी जलाई व वितरण किया साथ ही उन्होंने उपस्थित नवयुवकों और बुजुर्गों को मिठाई, दिए और बाती का वितरण किया।