ऊना: राजकीय महाविद्यालय ऊना के एमबीए विभाग के 12 विद्यार्थियों ने एचपीटीयु हमीरपुर की मेरिट सूची में स्थान पाया
राजकीय महाविद्यालय ऊना के एमबीए विभाग ने एचपी तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 12 छात्रों को मेरिट में स्थान दिलाया। उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने छात्रों को सम्मानित करते हुए इसे विभागीय माहौल और मेहनत का परिणाम बताया। समन्वयक डॉ. संजय वर्मा ने कहा कि यह सफलता भावी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।