बारा: घूरपुर चौराहे पर चार पहिया वाहन ने तीन पहिए ठेले में मारी टक्कर, ठेला चालक हुआ घायल, इलाज के लिए भेजा गया
Bara, Allahabad | Sep 27, 2025 घूरपुर थाने से महज चंद कदम की दूरी चौराहे पर आज शनिवार दोपहर समय लगभग 04:30 के आसपास चार पहिया वाहन ने तीन पहिया ठेले में मारी जोरदार टक्कर।टक्कर में तीन पहिया चालक हुआ घायल।घटना को देख स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के अस्पताल भेज।मामले की जांच में पुलिस जुटी।