नैनीताल: DSB परिसर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने कलावती पंत और गौरा देवी छात्रावासों का किया निरीक्षण
DSB परिसर में आज अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो संजय पंत ने कलावती पंत तथा गौर देवी छात्रावासों का निरीक्षण किया तथा समस्याओं के निदान के निर्देश दिए।प्रो पंत ने हॉस्टल के छात्रों से उनकी समस्याओं के लिए बात चीत भी की।उन्होंने फील्ड का काम शुरू करने तथा साफ सफाई का निरीक्षण भी किया।इस दौरान निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टरेट प्रॉफ ललित तिवारी,प्रो सुषमा