पुरोला: मलबे की चपेट में आया वाहन, वाहन सवार सुरक्षित रहे
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी अनुसार भद्रासु रामलगांव मोटर मार्ग पर भारी मलबा आने के कारण एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया। पीडब्ल्यूडी पुरोला द्वारा भद्रासु रामलगांव मोटर मार्ग को खोलने और वाहन को निकालने की कार्यवाही गतिमान है।