ऊंचाहार: गोकना घाट पर विधि विधान से 28 मूर्तियों का विसर्जन हुआ, लगे जय माता दी के जयकारे
ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के गोकना घाट पर शुक्रवार को भी मूर्तियों का विसर्जन किया गया।सुबह से ही भक्तों का तांता घाट पर लगा रहा।क्षेत्र के किशुनदासपुर, नेवादा, समेत विभिन्न स्थानों पर स्थापित मूर्तियों का विसर्जन विधि विधान से घाट पर प्रशासन द्वारा खुदवाये गये गड्ढों में किया गया।गोकना घाट के पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि28 मूर्तियां विसर्जित हुई