पिछोर: ग्राम बाचरोंन निवासी महिला ने जेठ पर मारपीट का आरोप लगाया, पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज
पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम बाचरोंन निवासी पीड़ित फरियादिया ने आज शुक्रवार को शाम लगभग 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे जेठ द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है,जेठ पर मारपीट करने के लगाए आरोप। बताया मेरा पति नहीं है मेरे पास एक बच्ची है मेरा पति खत्म हो गया है। फरियादिया ने जेठ के खिलाफ पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई। मदद की लगाई गुहार।