फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर दरेहटा में एक हृदयविदारक बड़ी घटना सामने आई। मनोहर का पुत्र अंश अपनी मां के साथ घर में लेटा हुआ था। उसी समय मां बच्चे को दूध पिला रही थी कि तभी अचानक एक भेड़िया घर में घुस आया और झपट्टा मारकर बच्चे को मां की गोद से छीन ले गया। मां भेड़िए के पीछे बच्चे को बचाने के लिए दवाई झाड़ियां में बच्चों को लेकर भेड़िया भाग गया ।