रोहतक: कलानोर में हजारों एकड़ फसल जलमग्न, प्रशासन पानी नहीं निकाल पाया, किसानों को लाखों का नुकसान
Rohtak, Rohtak | Nov 4, 2025 कलानोर कस्बे में सैकड़ो एकड़ फसल में बारिश का पानी खड़ा होने से किसानों में काफी रोष है और किसानों ने मुआवजा देने की मांग की है कल इसी को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी शहर में प्रदर्शन किया था दरसल किसानों का कहना है कि पिछले दिनों बारिश से उनकी हजारों एकड़ फसल जल मग्न हो गई है अब गेहूं की भी विजई नहीं होगी जिससे लाखो रुपए का नुकसान हुआ है।