वरला: किसानों की मांगों को लेकर लगे नारे, बाइक रैली के बाद एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
Varla, Barwani | Sep 15, 2025 किसानों की मांगों को लेकर गूंजे नारे, बाइक रैली के बाद एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया ज्ञापन एक ओर सरकार किसानों के लिए करोड़ों–अरबों की योजनाओं की बात करती है, वहीं जमीनी हकीकत इससे अलग दिखाई देती है। भारतीय किसान संघ हर साल 15 सितंबर को ज्ञापन दिवस पर किसानों की आवाज उठाता है। इसी कड़ी में इस बार भी सेंधवा और निवाली तहसील के किसानों ने ज्ञापन।