इटवा: इटवा बंसी मार्ग पर भिलौरी पुल के आगे सड़क की पटरी पर पलटा ट्रक, कोई हताहत नहीं
इटवा बांसी मार्ग पर शुक्रवार को भिलौरी पुल के आगे अनियंत्रित ट्रक सड़क की पटरी पर पलट गया । गनीमत रही की इस घटना कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर क्रेन मशीन पहुंच गई है और ट्रक को हटाने का काम जारी है। जानकारी के अनुसार बारिश के ट्रक अनियंत्रित हो गई जिसके चलते यह घटना घटी है।