मां शारदा वीओटी पयारी क्रमांक–1 वेयरहाउस में गंभीर लापरवाही के कारण सरकारी चावल बर्बाद होने लगे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चूहों के प्रकोप और उचित रखरखाव के अभाव में बड़ी मात्रा में चावल फट रही बोरियों के साथ जमीन पर फैलकर नष्ट हो रहा है। प्राप्त वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई स्थानों पर सड़ा–गला चावल बिखरा पड़ा है और बोरियां फटी हुई हैं।