त्योंथर: त्यौंथर में IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर SDM कार्यालय में कमांडो अरुण गौतम के नेतृत्व में पुतला दहन
Teonthar, Rewa | Nov 28, 2025 विगत दिनों IAS संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण की बेटियों को लेकर एक विवादित बयान दिया गया था जिसके बाद समूचे देश में ब्राह्मण समुदाय में आक्रोश है जिसे लेकर आज दिनांक 28 नवंबर 2025 के दोपहर तकरीबन 3:30 बजे त्यौंथर एसडीएम कार्यालय का घिराव किया गया है एवं इस संतोष वर्मा का पुतला दहनकिया गया है साथ ही IAS संतोष वर्मा को जेल भेजने की मांग की गई है।