कोढ़ा: कोढ़ा व फलका की सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर निर्जला व्रत के साथ की करवा चौथ की पूजा
Korha, Katihar | Oct 10, 2025 कोढ़ा व फलका के विभिन्न हिस्सों में सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का व्रत पूरी पति की निष्ठा के साथ मनाई।इस दौरान कोढ़ा नगर पंचायत के विभिन्न गांवों में सुहागिन महिलाएं ने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करवा चौथ की व्रत-पूजा की दिनभर निर्जला रहकर महिलाएं व्रत की।