धोरैया: महेशपुर गांव के पोखर में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में छाया मातम
Dhuraiya, Banka | Sep 15, 2025 घसिया पंचायत के महेशपुर गांव स्थित पोखर में सोमवार को डूबने से महेशपुर गांव निवासी शाहीन आलम के चार वर्षीय पुत्र समद की मौत हो गई.जानकारी अनुसार दिन के करीब 10 बजे से ही शाहीन घर से गायब था. ग्रामीणों के मुताबिक खेलते खेलते किसी तरह पोखर के समीप पहुंच गया होगा. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.