चितलवाना: धमाणा में हिरण रक्षा भूमि विवाद सुलझा, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को मिली जमीन
सांचौर में बिश्नोई समाज की बैठक में धमाणा स्थित 10 बीघा भूमि को लेकर चल रहा विवाद सुलझ गया है। यह जमीन हिरणों की रक्षा के लिए ली गई थी। अब इसे गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी सांचौर के नाम किया गया है।बिश्नोई समाज के कार्यकर्ता ने गुरुवार शाम 7:00 बजे जानकारी दी।