गंगापुर: रतनलाल हत्याकांड का दो साल से फरार 20 हजार रुपए का ईनामी आरोपी को पनवेल मुम्बई से किया गिरफ्तार
साइबर सैल प्रभारी विजय सिंह मीना के तकनीकी सहयोग से रतनलाल हत्याकांड का दो साल से फरार 20 हजार रुपए का ईनामी आरोपी लोकेश उर्फ काड्या को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर गंगापुर सिटी द्वारा 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। पनवेल मुम्बई से आरोपी को गिरफतार किया।