मनसाही: शेख टोला भेड़मारा मस्जिद कमेटी का गठन, शेख जाबिर हुसैन उर्फ टुनटुन सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए
प्रखंड क्षेत्र के भेड़मारा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 09 शेख टोला भेड़मारा में शनिवार की दोपहर लगभग 02 बजे मस्जिद कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर शेख जाबिर हुसैन उर्फ टुनटुन को चुना गया। मौके पर मस्जिद कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीणों ने शेख जाबिर हुसैन उर्फ टुनटुन को सर पर पगड़ी एवं फूलों का माला पहनाकर बुके देकर स्वागत किया।