बताते चले कि मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासिनी जोहरा बेगम मंगलवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे मड़िहान थाने में तहरीर देकर बताया कि। मेरा बेटा मड़िहान बाजार में सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे राशन लेने आया था। उस दौरान दो लोगों द्वारा मेरे बेटे को बाइक सहित उसे उठा ले गए और मेरा बेटा अभी तक वापस नहीं लौटा है। मड़िहान थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई हूं।