आज रविवार को करीब 4 बजे रहिका थाना परिसर में 18 कांड में जप्त करीब 1836 लीटर शराब का विनष्टीकरण रहिका अंचलाधिकारी सुरेश कुमार की निगरानी में किया गया। जिसमें विनष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। जिसमें नेपाली शराब करीब 1804 लीटर एवं विदेशी शराब 32 लीटर 18 कांड में जप्त किया गया था।विनष्टीकरण के मौके पर अंचलाधिकारी सुरेश कुमार थानाध्यक्ष।