मोहनलालगंज: ऑनलाइन गेम का खौफनाक असर: 13 साल के छात्र ने फांसी लगाई, पिता के खाते से उड़ाए ₹14 लाख
लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव में ऑनलाइन गेम फ्री फायर की लत ने एक मासूम की जान ले ली। 13 वर्षीय छात्र यश ने गेम में हारने और भारी रकम गंवाने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जांच में सामने आया कि बच्चे ने पिता के बैंक खाते से करीब 14 लाख रुपये गेम में खर्च कर डाले थे।